दो युवकों ने सरेराह युवती से की मारपीट, वीडियो वायरल
U- पुलिस ने युवकों का किया चालान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चकेरी इलाके में एक युवती को मदद मांगना भारी पड़ गया। स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने पर युवती ने दो युवकों से मदद मांगी। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने मिलकर युवती को बीच सड़क बाल पकड़ कर जमकर पीटा।
इस बीच किसी ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों युवकों का शांतिभंग में चलान किया है। युवती के साथ मारपीट होते देख कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो दबंग युवकों ने उन्हें भी धमाका। इस बीच युवती मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
वहीं, ये भी बताया जा रहा कि कुछ लोगों ने पकड़ युवकों को पुलिस के हवाले किया है। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती को थाने बुलाया गया है। मगर अभी तक पीड़िता ने पुलिस से संपर्क नहीं किया। इस मामले में गोली यादव पुत्र राजेश यादव निवासी घाऊखेड़ा और संजय पुत्र पन्नालाल निवासी घाऊखेड़ा का शांतिभंग में चलान किया है। यदि पीडिता तहरीर देती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।