वाहन ने सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को कुचला,मौत
-जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई शिनाख्त
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। जनपद कानपुर नगर थाना जूही के गांव परमपुरवा निवासी रामकुमार का पुत्र शिवशंकर (32) डीसीएम चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।रविवार को शिवशंकर डीसीएम लेकर आलू लोड करने के लिए आया था।उसने डीसीएम रविवार की शाम को लगभग 7.30 बजे ठठिया रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी कर दी और जीटी रोड को पार कर रहा था।उसी दौरान कानपुर की ओर से आ रहे किसी वाहन ने शिवशंकर के टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद शिवशंकर उठ पाता तभी दूसरा वाहन भी उसको कुचलता हुआ निकल गया,इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से शिवशंकर की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि कानपुर के डीसीएम चालक की किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।सीसीटीवी से वाहन की तलाश की जा रही है।