महिलाओं ने कोटेदार पर कम राशन देने व अभद्रता करने का आरोप लगाया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कोटेदार पर महिलाओं ने अभद्रता व कम राशन देने का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन दिया है।डीएम ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया।तहसील तिर्वा के गांव सखौली निवासी सुधा देवी, सुशीला देवी,कमला देवी,रज्जाे देवी,अनीता देवी,रमाकांती सहित कई महिलाएं आज कलेक्ट्रेट में पहुंची।महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव का कोटेदार शराब के नशे में रहता है।वह महिलाओं के साथ अभद्रता करके राशन भी कम देता है। विरोध करने पर धमकी देता है। इस संबंध में गांव के प्रधान से शिकायत की तो उन्होंने मुख्यालय जाकर शिकायत करने की बात कही थी।इस मामले में पहले प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।महिलाओं ने प्रदर्शन कर डीएम को कार्रवाई के लिए इस संबंध मेंं ज्ञापन दिया है।