महिलाओं को बनाना होगा आत्मनिर्भर,तभी हो पाएगा सशक्तिकरण:एडीजे
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधान से समाधान के तहत महिलाओं के हितार्थ विभिन्न कानूनी प्रावधान एवं सरकारी योजना संबंधी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज लवली जायसवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ डिफेंस अधिवक्ता श्वेतांक अरुण तिवारी ने छात्रों को मुख्य विषय ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन एवं महिलाओं के विकास एवं उनसे संबंधित अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करने तथा कानूनों और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए खतरनाक अपशिष्ट का उचित प्रबंधन आवश्यक है। अपर जिला जज ने छात्रों को विधिक सेवा विषय के बारे सीधा संवाद स्थापित किया।उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं,बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार प्रदान किया गया है।भारत के संविधान में जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संबंध में विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया अपनाकर ही कार्रवाई का अधिकार है।कहा कि विधिक अधिकारों की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है, जो उन्हें न केवल सुरक्षित बनाती है बल्कि सशक्त भी करती है।उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला।इस मौके पर अशोक कुमार, विद्यालय प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्त व कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गुप्त मौजूद रहे।