अगरबत्ती बुरादा बनाने वाले कारखाने में लगी आग
-दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखाना मोहल्ले में अगरबत्ती का बुरादा बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कारखाने में फैल गई। लपटें और धुआं उठता देख मोहल्ले वालों हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
मोहल्ला निवासी बशरूद्दीन का मोहल्ले में ही अगरबत्ती का बुरादा बनाने का कारखाना है। यहां सैंडीकेटर मशीनों से लकड़ियों को काटने का काम किया जाता है।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।कारखाने से धुआं और लपटें निकलने लगीं,जिससे वहां रहने वाले पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई।मामले की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।कुछ देर बाद पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कारखाने के पास पहुंच गईं।आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।शुरुआती जांच में पता चला कि कारखाने में शॉर्टसर्किट के चलते आग लग गई। मोहल्ले के रहने वाले बबलू ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कारखाने में आग लगी।कुछ ही देर में आग पूरे कारखाने में फैल गई।हालांकि, घटना के वक्त कोई कारखाने में मौजूद नहीं था,जिस कारण जनहानि नहीं हुई।बताया गया कि ये कारखाना करीब 10 सालों से चल रहा है।