डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
-अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कायाकल्प को देखा, दिए निर्देश
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रेखा यादव विशेष ट्रेन से कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचीं।यहां उन्होंने स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया और निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता परखी।साथ ही,उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कन्नौज स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कायाकल्प का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार को डीआरएम स्पेशल ट्रेन से पहुंची मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और साफ सफाई व्यवस्था देखी।उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अंजनी प्रसाद से ट्रेनों के परिचालन और यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी ली। डीआरएम ने बताया कि कन्नौज ऐतिहासिक शहर है,यहां की सांस्कृतिक विरासत को स्टेशन पर भी दर्शाया जाएगा,जिससे कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन के लिए कानपुर से कासगंज तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना है,जिसे बाद में मथुरा जंक्शन तक बढ़ाया जाएगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा और भविष्य में इसे हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।इसके बाद उन्होंने एफएफडीसी में चल रही रेलवे की कार्यशाला में भी भाग लिया। इस मौके पर मंडल परिचालन प्रबंधक रिकिता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू, सीनियर डिवीजनल इंजीनियर विपिन यादव व मनीष गंगवार, मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियर धनंजय कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजकुमार वर्मा मौजूद रहे।