19 से 24 दिसंबर तक चलेगा सुशासन सप्ताह
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्हाेंने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा।इसके लिए सभी अधिकारी तैयारी कर लें।सीएमओ को निर्देश दिए कि मरीजों के पास 102 व 108 एंबुलेंस समय से पहुंचनी चाहिए। बॉयो मेडिकल पर रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालयों के काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।पशु चिकित्साधिकारी को अंडा उत्पादन की इकाईयों को बढ़ाने के निर्देश दिए। मछली पालन करने वाले लोगों को मत्स्य पट्टा आवंटन पर विशेष ध्यान दिया जाए।सामूहिक विवाह योजन के पात्र इच्छुक लाभार्थियों के आवेदन अभी से कराए जाए। बैठक में सभी विभागाें के अधिकारी मौजूद रहे।