चलती ट्रेन से उतरने वक्त मां की गोद से बच्चा फिसला मौत, महिला एडमिट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पिता की मौत के मायके जा रही महिला चलती ट्रेन से उतरने की होड़ में अपने चार साल के बच्चे की जान गवां बैठी। गोविंदपुरी स्टेशन में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला गिर भी बुरी तरह घायल हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया।
बहनोई रवि ने बताया कि उनकी साली शशिप्रभा की शादी मध्य प्रदेश दतिया के बुधौदा गांव निवासी लोडर चालक कमलेश तिवारी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भविष्य (10) व हर्ष (4) थे। बीते कुछ समय पूर्व शशि प्रभा के पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद वह बेटे हर्ष के साथ ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से बर्रा दो स्थित मायके आ रही थीं। कल शाम को गोविंदपुरी स्टेशन के पास ट्रेन पहुंची ही थी। तभी आउटर पर पैसेंजर उतरने लगे। इस दौरान शशिप्रभा भी ट्रेन से उतरने लगीं।जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने की होड़ में शशिप्रभा का पैर फिसल गया और बच्चा गोद से छिटक कर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में शशिप्रभा भी बुरी तरह से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती करा शव पीएम को भिजवाया।