डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा महंगा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शादी से पहले तेल चढ़ाने की रस्म के बाद घर के बाहर नृत्य कर रहीं महिलाओं का वीडियो बनाकर युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जानकारी होने पर महिलाएं भड़क गईं और युवक की पत्नी की पिटाई कर दी। बाद में दोनों पक्षों के बीच गालीगलौज के बाद लाठी डंडे चले। किसी ने मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।
सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नगला सदारी गांव के रामजीत जाटव की बेटी का शादी समारोह तीन दिन पहले ही संपन्न हुआ था। शादी से पहले तेल चढ़ाने की रस्म अदा करने के लिए महिलाएं बैंड बाजे के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गईं थीं। लौटने पर घर की महिलाओं ने बैंड की धुनों पर जमकर नृत्य किया। सामने घर में रहने वाले नीतू जाटव ने महिलाओं के डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इसकी जानकारी डांस करने वाली महिलाओं को हुई तो उन्हें शिकायत करते हुए नीतू की पत्नी को काफी खरी-खोटी सुनाई। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। बाद में दोनों घर के पुरुष भी आमने-सामने आ गए और गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई। इस विवाद का भी वीडियो बनाकर किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने नीतू जाटव को हिरासत में लेकर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।