ऑटो की टक्कर से युवक की मौत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी सर्वेश शनिवार को बेटी मनीषा के घर नजरापुर आए थे।देर शाम वह जैसे ही नजरापुर के समाने सड़क क्राॅस कर टेपों पर बैठने जा रहे थे, तभी तिर्वा के ओर से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। टक्कर लगने के बाद ऑटो चालक फरार हो गया, जिसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।हादसे में सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रविवार सुबह आठ बजे उपचार के दौरान सर्वेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।इस संबंध में तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।