अवैध शराब के साथ दबोचा गया शातिर अभियुक्त
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय बने अपराध व अपराधियों के लिए कालअवैध शराब के साथ दबोचा गया शातिर अभियुक्तअभियुक्त रोहित कुमार 21 अदद देसी शराब के क्वार्टर के साथ हुआ गिरफ्तार सजेती पुलिस को सूचना मिली थी। कि उक्त अभियुक्त अवैध शराब की बिक्री कर रहा है।अभियुक्त रोहित कुमार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैसजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमाकांत गौतम व उप निरीक्षक सालिक राम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
|