जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर के मजरे कपूर फॉर्म में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुरवामीर चौकी क्षेत्र के डोमनपुर के मजरे कपूर फॉर्म की रहने वाली कलावती पत्नी ननकू निवासी ने महाराजपुर थाने पहुंच कर पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले राजेंद्र, राजेश, निर्मला, केटकली व दर्शनियां ने रविवार को जमीनी विवाद को लेकर घर में आकर गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो सभी लात घूसों व लाठी डंडों से पीटने लगे। पास में मौजूद बेटी गुड्डडन बीच बचाव करने के लिए दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
पड़ोसियों को आता देख सभी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इसके बाद पीड़िता महाराजपुर थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मारपीट के मामले में नामजद पांच लोगों के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
पुरवामीर चौकी प्रभारी प्रभाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।