एसीपी की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
U-पुलिस महकमे में रहते एसीपी का अपराध लव जिहाद की श्रेणी, बर्खास्तगी की मांग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आईआईटी छात्रा संग रेप के मामले में एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी एसीपी की गिरफ्तारी व तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की।
बजरंगदल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंचे। स्टाफ अधिकारी अमिता सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में एसीपी ने गौमांस से भरी गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने कहा, कि पुलिस अधिकारी रहते हुए मोहसिन खान ने जो अपराधिक घटना को अंजाम दिया है, वह लव जिहाद की श्रेणी में आता है और गैर धर्म के लोगों को लव जिहाद में बढ़ावा देने का काम करता है। पुलिस अधिकारी द्वारा किए गए इस काम से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। घिनौने प्रकरण के बावजूद अभी तक पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मांग की अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो बजरंगदल आंदोलन करने को मजबूर होगा। एडीसीपी अमिता सिंह ने बताया कि मामले की जांच को कमेटी गठित की गई है, जो जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।