कोऑपरेटिव चैयरमैन ने सुवेरा फ्रेश ऐप का किया शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सुवेरा फ्रेश प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ऐप की ग्रैंड लॉन्चिंग की गई। मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव स्टेट चेयरमैन दादा नगर विजय कपूर तथा वरिष्ठ अतिथि आई पीएस पूर्व डीजीपी विजय कुमार, चैयर मैन हमराज कॉम्प्लेक्स नज़म हमराज रहे। सवेरा फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मो. समाऊन ने बताया कि हमारी टैगलाइन, फ्रेश एवरीडे यानि प्रतिदिन ताज़गी प्रदान करने के हमारे वादे को दर्शाती है, जिससे आपके लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना आसान हो जाता है। हमारी कम्पनी इस ऐप द्वारा आपको को ताज़ा मीट, सीफ़ूड और अंडे सिर्फ़ पौन घंटे में आपके घर तक पहुँचने काम करेगी। सुवेरा फ्रेश आपका ऑनलाइन मीट ऑर्डरिंग ऐप।हमारा वादा है कि हम आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप प्रीमियम और हलाल मीट उपलब्ध कराएंगे।इस अवसर पर सवेरा फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर मो. समाऊन, विकास पांडे, मो. सालिम खान मौजूद रहे। सवेरा फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर मो. समाऊन, विकास पांडे, मो. सालिम खान, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
|