विजय दिवस पर किया वीर सैनिकों के बलिदान को याद
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आज कर्नल रोहित भटारा के के द्वारा भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया।भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बलिदानी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। दीप प्रज्वलित करने के साथ ही पुष्प अर्पित कर बलिदान जवानों को याद किया गया।कार्यक्रम में पांच वीर नारियों हंसमुखी, उमा, शांती, रामवती, कमला और दो आर्थिक रूप से कमजोर विधवाओं प्रेमवती और सुखरानी को सम्मान और उपहार डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल द्वारा भेंट कराया।कर्नल रोहित भटारा ने विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी।युद्ध में भाग लिए और जंग में बहादुरी का परिचय देकर लड़ाई में मिली सफलता के बारे में बताया।वहीं, कर्नल बीएस तोमर ने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के प्रति सदैव मदद के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया।डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विजय दिवस की एतिहासिक जीत पर सभी सैनिकों को बधाई दी और उन्होंने पर्यावरण को सही रखने के लिए सभी पूर्व सैनिकों को एक पेड़ लगाने की सलाह दी।इसी अवसर पर शहर स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर विजय दिवस मनाया गया और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस दौरान भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह चंदेल, हवलदार दीपेंद्र सिंह चौहान, शिव नारायण, इंद्रजीत सिंह, राजेश सिसौदिया, बशीरुद्दीन खांन, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया,अनिल कुमार पाल, शंकर सिंह, प्रमोद कुमार,अजय कुमार दीक्षित सहित पूर्व सैनिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।