आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार,दो की मौत
-मामला कन्नौज जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के सकरावा थाना क्षेत्र के 147 किमी प्वाइंट का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बीती रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र के 147 किमी प्वाइंट पर ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी।दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों में दो की मौत हो गई,जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल के उपचार जारी था।बताते चलें कि बीती रात हाइवे पर उपरोक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत हादसे वाले प्वाइंट पर ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दुर्घटना में कार चालक आकाश निवासी नूरसराय पटना,प्रश्नजीत मुखर्जी निवासी पटना की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कार सवार एक अन्य अशोक निवासी परता बाजार पटना गंभीर रूप से घायल हो गये।ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है जिसको सागरमल चला रहा था।घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और यूपीडा टीम पहुंची।घायल अशोक को उपचार के लिये सैफई मेडिकल कॉलेज भेजे गया है।पुलिस ने दुर्घटना में मौत का शिकार हुये दोनों कार सवारों के परिजनों को सूचना दे दी थी।घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।