अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की अन्तर्राष्ट्रीय सप्लाई करने वाला इनामिया धरा गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त अपराध श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम/क्राइम ब्रांच एवं थाना कलेक्टरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कलेक्टरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-87/25 धारा-132/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 21C, 8C, 26 एनडीपीएस एक्ट के वांछित/₹50,000 का इनामिया अभियुक्त विनोद अग्रवाल पुत्र बाल किशन अग्रवाल, निवासी 22/26 फीलखाना पटकापुर, कानपुर नगर (स्वामी मैसर्स अग्रवाल ब्रदर्स) को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा औषधियों के अवैध क्रय-विक्रय,भंडारण व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर परिवहन कर कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से साक्ष्यों से छेड़छाड़ एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने का अपराध किए जाने के साक्ष्य पाए गए है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
|