दंगल में छाए डिप्टी सीएम माइक थामकर की कुश्ती की कॉमेंट्री
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। दक्षिण क्षेत्र के मेहरबान सिंह पुरवा में स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की स्मृति में आयोजित दंगल में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खुद अखाड़े में उतरकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कुश्ती की कॉमेंट्री कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जैसे ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अखाड़े की मिट्टी के बीच पहुंचे पूरे मैदान में भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। उन्होंने दिल्ली के दिग्गज आशीष पहलवान और हरियाणा के जोंटी पहलवान के बीच होने वाले मुकाबले का संचालन किया। डिप्टी सीएम को कॉमेंट्री करते देख दंगल देख रहे हजारों दर्शक रोमांचित हो उठे। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाते हुए दांव-पेंचों की बारीकियों पर भी टिप्पणी भी की। इससे पहले डिप्टी सीएम ने स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और चौधरी साहब ने हमेशा मिट्टी से जुड़े खेलों को बढ़ावा दिया। पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती ने देश को महान पहलवान दिए हैं और सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए संकल्पित है। मैदान में दिल्ली के आशीष और हरियाणा के जोंटी पहलवान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। डिप्टी सीएम की मौजूदगी ने दर्शकों के अंदर जोश भर दिया। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को चित करने के लिए शानदार दांव-पेंच दिखाए जिसका दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान नेशनल मेडलिस्ट रोहतक की तन्नू और सोनीपत की शीतल आमने-सामने उतरीं। तन्नू ने सिर्फ 9 सेकेंड में शीतल को चित कर दिया। इसके अलावा हरियाणा की स्वीटी ने रोहतक की कल्याणी को 30 सेकेंड में पटखनी दी। दंगल में ईरान के दो पहलवान हामिद, इरफान ने भी दांव-पेंच लड़ाए। दंगल में पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंची। जिनका बिगुल बजाकर स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कमेंट्री की। जोश से भरे अंदाज में उन्होंने कहा- मार धोबी पछाड़, मार चरखा, दांव दे पटखनी... ऐसे उत्साह भरे शब्दों से दर्शकों और पहलवानों का हौसला बढ़ाया। फिर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। अखाड़े में सबसे पहले हनुमान जी और गदा का पूजन किया गया। इसके बाद पहला मुकाबला दिल्ली के सोनू और रोहतक के शिवा के बीच हुआ। प्रांतीय प्रचारक श्रीराम ने दोनों पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया।
जिस मेहरबान सिंह के पुरवा में दंगल हो रहा है वह मुलायम सिंह यादव के जमाने में सपा का गढ़ माना जाता था। दंगल का पोस्टर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लॉन्च किया था। पूर्व सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव ने बताया कि अपने पिता स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हर साल दंगल कराते हैं। मगर इस बार इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया है। वही मोहित यादव ने बताया कि हर बार से अच्छा इस बार दंगल का आयोजन किया गया। जो अपने देश की संस्कृति को दर्शाता है।आज कल के युवा नशे के आदि हो रहे है जिनको दूर करने के लिए युवाओं को मार्निंग वॉक के साथ ही व्यायाम करना चाहिए वही कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान,प्रकाश पाल,जितेंद्र सचान,सोनू यादव सहित आदि मौजूद रहे।