अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो छात्रों की मौत, दो घायल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास तीन में बुधवार देर रात अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो गभीर घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पनकी से कल्याणपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आवास विकास तीन के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोग दौड़े और कार सवार युवकों को सामने स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कन्नौज निवासी बी फार्मा के छात्र प्रथम पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद कार चकरघिन्नी की तरह नाच गई। ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंची कल्याणपुर थाना पुलिस ने घायल प्रथम पांडे(24), आकाश यादव(25) निवासी सौरिक, सत्यम पाल निवासी पनियारी पुरवा, आर्यन यादव निवासी इंदरगढ़ को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर ने प्रथम पांडे और आकाश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि आर्यन और सत्यम पाल को अच्छे इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घायल आर्यन ने बताया कि चारों दोस्त 'नारायणा इंस्टीटूट' से बी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं और जो दोस्त से मिलने के लिए गए थे। जहां से वापस आते समय पनकी नहर पार करने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में स्विफ्ट कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त कार किसी भाजपा के नगर अध्यक्ष की बताई जा रही है।कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। अन्य का इलाज जारी है। परिजनों को सूचित किया गया है।
|