गुरु रविदास जयंती को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक दिए गए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, आशुतोष कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी 01 फरवरी 2026 को मनाई जाने वाली गुरु रविदास की जयंंती के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में गुरु रविदास जयंती आयोजन से जुड़े संबंधित जनसाधारण/आयोजन समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना रहा। बैठक के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी गईं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। द्वारा आश्वस्त किया गया कि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएंगी। उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
|