12 वर्ष पुराने दिव्यांग मरीज का हुआ सफल उपचार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 12 वर्ष पुराने दिव्यांगता से जूझ रहे एक युवक का सफल इलाज कर उसे अपने पैरों पर खड़ा कर उसे नई ज़िंदगी देने का काम अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार व उनकी टीम ने किया। कानपुर निवासी मरीज मनोज कुमार दुबे ( 35) पुत्र शिवशंकर पाल, वार्ड नं0-7 बेड नं0-7 में हैलट अस्पताल, कानपुर में भर्ती है। मनोज पाल की वर्ष 2014 में जिला सतना में एक सड़क दुर्घटना में दाहिने कोहिनी एवं दाहिनी जाँघ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गयी थी तथा दाहिना हाथ कट गया था एवं दाहिना पैर 4 इंच छोटा हो गया था। जिसके लिए उन्हें ला०ला०रा० अस्पताल कानपुर रिफर किया गया था। जहाँ विभिन्न डाक्टरों द्वारा अलग-अलग समय पर कई आपरेशन किये गये, परन्तु सफलता नही मिल सकी, जिसकी वजह से रोगी काफी हताश व निराश था। मरीज 10 वर्षों तक कई अस्पतालों में अपना उपचार कराता रहा लेकिन संतोषजनक परिणाम नही मिले और 5 जनवरी, 2026 को मरीज मनोज को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत विभागाध्यक्ष प्रो० डा० संजय कुमार के अधीन में पुनः भर्ती किया गया एवं मरीज की जाँघ की हड्डी का निशुल्क एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। मरीज प्रो० डा० संजय कुमार एवं उनकी टीम के इलाज से संतुष्ट है तथा उपचार में प्रधानाचार्य डा० संजय काला के सहयोग एवं इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं कर्मचारियों व स्टाफ के सहयोग के लिए अत्यन्त आभारी जताया। मरीज को आयुष्मान वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
|