कन्नौज से 50 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज रवाना
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज।महाकुंभ में आस्था के चलते करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रयागराज जाकर आस्था की डुबकी लगाई जा रही उसको ध्यान में रखते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण के निर्देशन में 50 श्रद्धालुओं को बस द्वारा प्रयागराज रवाना किया गया।प्रयागराज में भव्य महाकुंभ के आयोजन में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जाकर स्नान करके आस्था का परिचय दिया जा रहा है उसी आस्था और विश्वास के चलते जनपद कन्नौज से लगातार श्रद्धालुओं का प्रयागराज जाकर संगम में डुबकी लगाकर अपने को पावन करने का कार्य किया जा रहा है।जिसको ध्यान में रखकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र कन्नौज से 50 श्रद्धालुओं को बस द्वारा कुंभ के लिए रवाना किया गया।इस मौके पर श्याम स्वरूप चतुर्वेदी,श्याम प्रसाद भदोरिया, अवधेश राठौर, प्रभु दयाल चतुर्वेदी मौजूद रहे।