कन्नौज:सपा नेता कैश खां की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। सपा नेता कैश खां की पुलिस हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है।पुलिस ने नगर पालिका की सड़क पर कब्जा करने के मुकदमे में सपा नेता के खिलाफ चार्जशीट भी लगा दी है।सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालापीर मोहल्ला निवासी समाजवादी पार्टी के नेता कैश खां के खिलाफ नगर पालिका के ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया था।इसमें आरोप लगाया कि सपा नेता के नगर पालिका की सड़क के ऊपर गेस्ट हाउस का निर्माण करा लिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद एसडीएम की मौजूदगी में गेस्ट हाउस के अवैध हिस्से को जेसीबी से गिरवा दिया था।सपा नेता ने कुछ दिन बाद फिर से सड़क पर कब्जा कर लिया था।मुकदमे की विवेचना कर रहे कलां चौकी इंचार्ज विकल्प चौधरी ने नगर पालिका की सड़क पर कब्जा करने के मुकदमे में सपा नेता के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। सपा नेता के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा करने,बलवा व मारपीट के छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सपा नेता के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है।उनके खिलाफ अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि सपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चार्जशीट लगा दी गई है।सपा नेता की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।