धूमधाम से मनाया मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव
-सरायमीरा स्थित स्कूल में किया गया भव्य आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीरा में वार्षिकोत्सव वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने किया।मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत पर नृत्य, शिशु नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन,आसामी नृत्य सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कक्षा अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें से दीप आसन, भारत पाकिस्तान युद्ध, शिव जी डांस नाटक ने आए हुए अतिथियों को आकर्षित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, समाजसेवी सुभाष,सरस्वती शिशु मंदिर तिर्वा के प्रधानाचार्य राज बहादुर,अमरनाथ द्विवेदी और कैलाश शर्मा ने कार्यक्रम के सफल प्रस्तुतीकरण पर विद्यालय परिवार को बधाई दी।इसके बाद विद्यालय के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि ने सरस्वती शिशु मंदिर के पठन पाठन और अनुशासन की प्रशंसा की।इस दौरान प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, संभाग निरीक्षक अजय द्विवेदी, कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर के व्यवस्थापक विवेक भारद्वाज,प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय,विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्ण मोहन तिवारी,कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण चतुर्वेदी,प्रधानाचार्य सत्यनारायण अवस्थी,सरस्वती शिशु मंदिर कानून गोयान के प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, व्यवस्थापक राजेश मेहरोत्रा, सरस्वती शिशु मंदिर पकड़िया टोला के प्रधानाचार्य राजीव कटियार,आचार्य अरुण कुमार, धीरेंद्र,सत्येंद्र,अंशुमाली,सुरेश, मयंक मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार,रेनू, अभिलाषा,दिव्यांशी मौजूद रहीं।