जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज जिला आलू उत्पादन में अग्रणी है।यहां के ज्यादातर किसान आलू की फसल की पैदावार करते हैं। पिछैती आलू के रखरखाव में कोल्ड स्टोरेज अहम हिस्सा है। आलू सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज का सहारा लिया जाता हैं।लेकिन यहां स्टोरेज का भाड़ा अधिक है।जिसकी मार किसानों पर पड़ती है।भाड़ा कम करने की मांग लगातार की जाती रही है। कोल्ड स्टोरेज का अधिक भाड़ा वसूले जाने के विरोध में शनिवार को जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन ने नाराजगी जताई है।संगठन ने भाड़ा 110 रुपये करने की मांग की है।युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने चेतावनी दी, कि यदि कोल्ड का भाड़ा जल्द ही नहीं घटाया गया तो संगठन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा और जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर,युवा प्रदेश मंत्री इरशाद अहमद मंसूरी, कुलदीप सविता,अभिषेक दुबे, राजीव मिश्रा,अभय ठाकुर मौजूद रहे।