ग्रामीणों ने कानपुर मंडलायुक्त से कार्रवाई की लगाई गुहार
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। चकरोड पर दबंगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया है।इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सदर तहसील के गांव हर्राचौकी निवासी रामसिंह पांल,रामऔतार पाल की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने कानपुर के मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र दिया।इसमें बताया कि गांव के दबंग लोगों ने 24 बीघा भूमि के चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लिया है।ऐसे में लोगों को आवागमन के लिए रेलवे लाइन को पार करना पड़ता है।रेलवे लाइन पर अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार भी दबंग लोग होगें। स्थानीय अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सुनवाई नहीं की गई है।मंडलायुक्त ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया।इस मौके पर राहुल कुमार यादव,जयवीर सिंह यादव,दिनेश पाल,मोहित कुमार पाल,मुकेश पाल मौजूद रहे।