मानक से अधिक सवारियां भर कर दौड़ रहे ऑटो चालकों का चालान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नेशनल हाईवे पर मानक से अधिक सवारियां भर कर दौड़ रहे ऑटो चालकों एवं गलत दिशा से आ रहे वाहनों का यातायात पुलिस ने चालान किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।कन्नौज से बिल्हौर के बीच संचालित ऑटो और टेंपो मानक से अधिक सवारियां भर कर दौड़ रहे हैं,जिन्हें यातायात पुलिस द्वारा कई बार समझाया गया, नियमों के बारे में जानकारी दी गई,लेकिन चालक आदतन मानने को तैयार नहीं हैं।आज यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया।यातायात निरीक्षक अरशद अली ने उदैतापुर क्राॅसिंग के समीप नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया,अभियान के दौरान निरीक्षक द्वारा ऑटो रोके गए,जिनमें मानक से अधिक सवारियां बैठी हुई थी।एक ऑटो में दस सवारी और तीन बच्चे बैठे मिले।कई चालक अपने दस्तावेज नही दिखा सके,जिनका चालन किया गया। इधर,चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी पाकर कई चालक इधर-उधर से गुजरते नजर आए।