जीएसवीएम मेडिकल हाईटेक सुविधाओं से लैस
U- हर मर्ज के इलाज के लिए तैयार हैलट हॉस्पिटल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अब हाई टेक सुविधाओ से लैस हो गया है। पिछले एक साल में हॉस्पिटल की उपलब्धियों के बारे कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। इसके साथ ही पैथालॉजी में 40 लाख की लागत से आई मशीनों के लाभ के बारे में जानकारी दी।
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने सभी विभागध्यक्षो के की उपस्थिति में एक प्रेसवार्ता की। प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के साथ ही एल.पी.एस कार्डियोलॉजी, मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल जच्चा बच्चा एवं पीड्रियाटिक विभाग का कायाकल्य कराया गया साथ ही अत्याधुनिक मशीनो से लैस भी किया गया है। अब मरीजो को लखनऊ एसपजीपीजीआई व एम्स के लिये भाग दौड नही करनी पडेगी। अब हाईटेक हुए हैलट अस्पताल में सभी मर्जो का बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्निया बैंक भी बन कर तैयार हो गया है जिसमें कार्निया एक दिन के बजाए पांच दिनो तक सुरक्षित रखी जा सकेगी। इसके साथ ही पैथालॉजी विभाग में एक अत्याधुनिक मशीन (फुली अज्ञॅटोमेटेड स्लाइड स्टेनर) जो किइ एक साथ 100 लोगो की स्लाइडों की जांच करने में सक्षम है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पैथालॉजी विभागाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले बयोप्सी की स्लाइड की रिपोर्ट आने में लगभग एक माह का समय लग जाता था,लेकिन अब इस मशीन के द्वारा मरीज को 10 दिनो के भीतर ही रिपोर्ट उपलब्ध हो जाया करेगी जिससे मरीज के मर्ज की पहचान कर उसका तुंरत ही इलाज शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन की लागत लगभग 40 लाख रूपये है जोकि सीआरएस फंड के द्वारा मिली है। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से उप प्राचार्या डॉ रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह, नेत्र रेाग विभागध्यक्ष डॉ शालिनी मोहन, ब्लड ट्रासंफ्यूजन मेडिसन विभागध्यक्ष डॉ लुबना खान, स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी समेत वरिष्ठ फैक्लटी मौजूद रही।