लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाली तीन लुटेरी महिलायें चढ़ी पुलिस के हत्थे
*मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज और तिर्वा क्षेत्र में घटी चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं का।
*पकड़ी गई लुटेरी महिलाओं बोलीं, चोरी के माल को बेचने गुरसहायगंज आ रहे थे।
*पुलिस ने लुटेरी महिलाओं को गुरसहायगंज क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग अंडरपास के पास से चोरी के माल और और कार सहित दबोचा।
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : पुलिस को सोमवार को सफलता हांथ लगी है। जिले की गुरसहायगंज थाना पुलिस ने लूटपाट में शामिल टप्पेबाजी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली लुटेरे गिरोह की तीन महिलाओं को पकड़ा है। पकड़ी गई महिलाएं तिर्वा और गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं में फरार थीं। विगत 21 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे के करीब अखिलेश कुमारी पत्नी स्व.सत्यप्रकाश पत्नी अभिषेक सिंह निवासी ग्राम गप्पचरियापुर तिर्वा से ई रिक्शा से गांधी चौक चौराहा और बलनपुर पुलिया के बीच बैग से ज्वैलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।बीती 25 मई को तीन बजे विनीता यादव पत्नी शिवदीप सिंह निवासी ग्राम नगला दलजीत सिंह थाना मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद से गुरसहायगंज तिराहा से टेम्पो पर बैठकर अपने मायके देहकापुर जाते समय बैग से सात हजार की नकदी सहित ज्वैलरी पार कर दी गई थी। इस दौरान टैंपो में कुछ महिलाएं भी पहले से बैठी थीं, जो मौका पाकर गायब हो गई थीं।दोनों घटनाओं का संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी।सोमवार को गुरसहायगंज क्षेत्र के डुडवा बुजुर्ग अंडरपास के निकट से एसओजी, सर्विलांस और गुरसहायगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन महिलाओं को दबोचा।इनमें मीना पत्नी करन सिंह 40 वर्ष निवासी बनपोई थाना मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद, मुस्कान पत्नी करन सिंह 18 वर्ष निवासी उपरोक्तऔर खुशबू पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम मीरावली थाना छायसा जिला बल्लभगढ़ (हरियाणा) शामिल हैं। तलाशी के दौरान इन महिलाओं के पास से लूटी गई ज्वैलरी जिसमें पांच सोने की अंगूठी,ज्वैलरी, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने का कान का झाला, तीन मोबाइल, पांच हजार रुपए की नकदी, सहित घटनाओ को घटित कर भागने में मददगार प्रयुक्त कार नंबर 76एवी 3172 भी बरामद की है।संदेह के आधार पर पकड़ी गई महिलाओं ने पूंछताँछ में उपरोक्त घटित घटनाओं को कबूला। कार चालक के बारे में पता चला कि, चालक जीतन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद, मौके से दैनिक क्रिया हेतु मौके से उतरने के कारण फरार हो गया। पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि शेष चोरी का माल हमारे साथी सदस्यों उमा बहेलिया पत्नी कार चालक जीतन बहेलिया निवासी बपनोई फर्रुखाबाद , रोशनी सैनी पुत्री महेश सैनी निवासी पकरिया टोला थाना कन्नौज, करन सिंह पुत्र मूलचंद्र निवासी बपनोई फर्रुखाबाद, के पास हैं।
महिलाओं ने बताया कि चोरी का माल बेचने के लिये आये थे, तभी हमको पकड़ लिया गया।थाना गुरसहायगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा करवाईकी गई | जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार द्वारा कन्नौज में हुये घटना का खुलासा किया गया।पुलिस अब घटनाओं में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेजा गया है।