प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वाधान में मदर डेयरी में हुआ "बर्न जागरूकता कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा) ।
यूपीयूएमएस के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वाधान में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर मदर डेयरी, (इटावा) में बर्न प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को बर्न सुरक्षा, रोकथाम और तत्काल देखभाल के बारे में शिक्षित करना था। इस सत्र का उद्घाटन मदर डेयरी के यूनिट हेड श्री प्रदीप चौहान व प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अतुल सक्सेना ने किया। यूनिट हेड ने चिकित्सा दल का स्वागत किया और कहा कि कार्यस्थल पर कभी भी आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार्यस्थल सुरक्षा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य में जन जागरूकता कार्यक्रम की पहल बहुत ही सराहनीय है।
कार्यक्रम में डॉ अतुल ने बताया कि प्राथमिक उपचार और बर्न के नैदानिक प्रबंधन की जानकारी कार्यस्थल पर कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को होनी चाहिए जिससे बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जलने पर, तत्काल क्या करें और क्या न करें, और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप की भूमिका क्या होनी चाहिए जिससे दुर्घटना होने पर रोगी को गोल्डन आवर में उचित चिकित्सीय प्रबंधन किया जा सके।
डॉ. तंजुम कंबोज ने बर्न के नैदानिक प्रबंधन निवारक उपायों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया कि घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों में जलने के सामान्य कारणों की पहचान करने और जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को किस तरह लागू करें इस पर भी चर्चा की।
यह सत्र संवादात्मक था, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव तथा कार्यस्थल और उसके बाहर सुरक्षा और जागरूकता के प्रति साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मदर डेयरी के यूनिट एचआर हेड विकास पांडे का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में मदर डेयरी के कर्मचारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।