अस्पताल में आवागमन मार्ग बाधामुक्त रखे : लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक
U-अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक पर माॅक ड्रिल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सिविल लाइंस स्थित तुलसी अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड में आपदा प्रबंधन कानपूर नगर के द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषयक मॉक ड्रिल और ट्रेनिंग अयोजित किया गया ड्रिल में आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला की उपस्थिती ड्रिल सम्पादित हुई घटना नियंत्रण अधिकारी डॉ अनुराग केशवानी सीएमएस रहे सामन्य रूप से अस्पताल में ओपीडी चल रही थी अचानक वर्ड ब्वाय ने देखा इमरजेंसी के पास पैनल से धुआँ हेमंत कुमार ने आग आग शोर किया राहुल तिवारी और सानी सिंह ने फायर सिलेंडर एबीसी चलाया इलेक्ट्रिशयन ने लाइन कट किया अस्पताल आपदा प्रबंधन टीम त्वरित कारवाही करते हुए भर्ती मरीजों को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट किया चिकित्स्कों व पैरामिडिकल स्टाफ की एक टीम वहां मरीजों की मदद में लगी अस्पताल मानव संसाधन मैनेजर सतेंद्र सिंह ने बताया अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित है लखन शुक्ला व आपदा प्रबंधन टीम ने बताया आज मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल के चिकित्स्कों व स्टाफ कर्मचारियों को अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना के तहत अग्नि आपदा के दौरान अस्पताल के मरीजों सनसाधनो आदि की सुरक्षा कैसे करनी है अस्पताल में लगे सुरक्षा उपकरणों की समय समय पर जाँच करना तथा मॉक ड्रिल के द्वारा उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है सीएमडी अमर शंकर गुप्ता ने बताया अस्पताल में आपदा प्रबंधन अग्निसुरक्षा साइड सेफ्टी क्राउड मैनेजमेंट रखरखाव आदि की विशेष जानकारी दी गई। इस अवसर पर शेखर गुप्ता डॉ अनुराग केशवानी (सी एम एस) वरिष्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ इरफान डॉ ए के दुबे डॉ इफत फातिमा हॉस्पिटल पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा व अस्पताल के सभी कर्मचारी मरीजों के तीमारदार आदि रहे |