भूपेश अवस्थी और बेटे रोहित का गैर जमानती वारंट, पुलिस ने तेज की तलाश
U- महिला कारोबारी से मारपीट-लूट के मामले में दोनों फरार, कई ठिकानों पर छापेमारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। साकेत नगर की महिला कारोबारी से मारपीट और लूट के मामले में फंसे कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उनके अधिवक्ता पुत्र रोहित अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब क्राइम ब्रांच को भी मोर्चे पर उतार दिया है। अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद दोनों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों पर साकेत नगर निवासी महिला कारोबारी के साथ मारपीट, चेन तोडने और लूटपाट के आरोप हैं।
यह मामला वर्ष 2011 में किदवई नगर थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें अखिलेश दुबे और अनुज निगम भी आरोपी बनाए गए थे। जांच अधिकारी ने कुछ घंटों में ही फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन बाद में महिला की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से पुनर्विवेचना शुरू की गई। पुलिस का
कहना है कि भूपेश अवस्थी और उनके पुत्र रोहित अवस्थी को कई बार समन भेजे गए, लेकिन वे अदालत में पेश नहीं हुए। दोनों ने शपथ पत्र में खुद को क्रमश: लखनऊ और दिल्ली में बताया, मगर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। कमिश्नरी पुलिस ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए अब क्राइम ब्रांच की टीम भी सक्रिय कर दी गई है। लगातार दबिशें दी जा रही हैं, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।