सीडीओ ने मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु किया रोड शो का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन कृषि भवन परिसर, गुमटी नं० 9. रावतपुर, से चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित मेला स्थल तक किया गया। रोड शो का शुभारम्भ दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रोड शो में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 850 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोड शो में सम्मिलित कृषकों द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित मेला स्थल पर पहुँचने के बाद मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर डा० आरएस वर्मा, उप कृषि निदेशक, सलीमुद्दीन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आरपी कुशवाहा, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं प्राची पाण्डेय जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
|