दो दिवसीय किसान मेले में बिके 30 लाख के बीज
U- समापन पर विधियिका ने कहा, किसान अब वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम कर रहे है
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में चल रहे दो दिवसीय किसान मेला का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। मेले में देश एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार से आए किसानों ने दो दिन में 30 लाख रुपये के बीज की खरीदारी की है। मेले के पहले दिन 20 लाख रुपये और दूसरे दिन 10 लाख रुपये की बीज बिक्री हुई है।
सहायक निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ मनोज कटियार ने बताया कि गेहूं की डीबीडब्लू 303, के 1317, के 1616, के 1006 तथा डीबीडब्लू 187, मसूर की केएलबी 345 ,मटर की केपीएमआर 522, तथा चना की उदय, के डब्लू आर 108 आदि प्रजातियों की अधिक मांग रही है। मेले के समापन अवसर पर विभिन्न स्टॉलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले के समापन समारोह का शुभारंभ कल्याणपुर विधानसभा से विधायक नीलिमा कटियार ने किया। विधायक ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया और विभिन्न उत्पादों को देखा। विधायक श्रीमती कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि किसान अब वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर काम कर रहे हैं। किसान आपस में मिलकर अब फार्मर कंपनियां भी बना रहे हैं। मेले में हर तरह की नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने मुख्य अतीत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ सी एल मौर्या ने कहा कि किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी से किसानों को काफी लाभ मिलता है। पहुंचने में बहुत अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है।इस मौके पर डॉ सीमा सोनकर, डॉ पीके सिंह, डॉ. पीके राठी, डॉ. वीके कनौजिया आदि मौजूद रहे।