बिस्मिल्लाह प्रीमियर लीग सीजन–8 ने जाजमऊ की मिट्टी पर फिर लिखा इतिहास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | खेल भावना, रोमांच और युवा ऊर्जा का संगम एक बार फिर देखने को मिला आज, 09 नवंबर 2025 (रविवार) को एस.टी.आई. ग्राउंड जाजमऊ में बिस्मिल्लाह प्रीमियर लीग सीजन–8 का फाइनल मुकाबला हुआ यह वही ऐतिहासिक मैदान है जहां पिछले वर्ष सीजन–7 का फाइनल रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ था। उस अवसर पर विजेता टीम को ₹70,000 की नगद राशि व एक स्कूटी, तथा उपविजेता टीम को ₹50,000 नकद व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।इस वर्ष का टूर्नामेंट और भी भव्य व आकर्षक हुआ । सीजन–8 में विजेता टीम को मिला हैं ₹2,00,000 की नगद राशि व ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को ₹70,000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक युवा प्रेरणा का आंदोलन है। पिछले 19 वर्षों से आयोजक शहजाद अहमद लगातार इस बिस्मिल्लाह प्रीमियर लीग का संचालन करते आ रहे हैं। उनका उद्देश्य सदैव स्पष्ट रहा है“हर युवा के भीतर छुपी प्रतिभा को पहचान कर, उसे खेल और शिक्षा के जरिए उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना।”शशहजाद अहमद के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि इस टूर्नामेंट से निकले कई खिलाड़ी आज रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाने को कोशिश करेंगे आने वाले वर्षों में उनका सपना है कि यही खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा बनकर देश का गौरव बढ़ाएं। आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैंट विधायक हसन रूमी, साथ ही शहर के वरिष्ठ सम्मानित अतिथि गण भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाया आयोजन समिति बिस्मिल्लाह प्रीमियर लीग एवं आयोजक शहजाद अहमद सभी नागरिकों, खेल प्रेमियों और युवाओं से हृदयपूर्वक निवेदन करते हैं “समय पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और इस शानदार क्रिकेट शाम का भरपूर आनंद लिया गया |
|