हेल्मेट वितरित कर सड़क पर सुरक्षित चलने का दिया संदेश
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पिलीभीत ।जनपद पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में *यातायात माह नवम्बर 2025* के अंतर्गत जनपद पीलीभीत में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में याताायात पुलिस द्वारा बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट वितरित कर सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया गया।वाहन चालकों व नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट व हेल्मेट का उपयोग करें, तेज गति, ओवरटेकिंग तथा मोबाइल फोन का प्रयोग दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, अतः इससे बचें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करें तथा वाहन के आवश्यक दस्तावेज़ हमेशा साथ रखें।
इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा श्री साईं डिग्री कॉलेज कस्बा पूरनपुर में अध्यापकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा 29 डग्गामार वाहनों सहित 105 वाहनों का चालान करते हुए ₹1,72,500/- का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।