सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं तत्काल निराकरण के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बिल्हौर में पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और उनके निस्ताण हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए एवं प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेने पर जोर दिया जिससे न्यायोचित, पारदर्शी और त्वरित समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से हो, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके तथा राजस्व विभाग को भूमि विवादों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) भी मौजूद रहें।
|