कार्यसमिति और कैंटिन प्रबंधन समिति चुनाव में प्रत्याशियो ने शुरू की कसरत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग कानपुर में होने वाले कार्यसमिति और कैंटीन प्रबंधन समिति चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है। सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार और जनसंपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। शनिवार को किला मजदूर यूनियन ने अपनी सहयोगी यूनियन द्रविड़ डिफेंस वर्कर्स यूनियन के साथ निर्माणी मुख्य द्वार सभी कर्मचारियों को अपने चुनाव निशान गुलाब का फूल वितरीत किया । इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के बीच केंद्र की भाजपा सरकार के पिछलग्गू संगठन ओईएफ मजदूर संघ और इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं द्वारा ओटी एरियर की धनराशि दिलवाने के लिए एफिडेविट बनवाने के नाम पर कर्मचारियों से अवैध धन उगाही करने का मुद्दा उठाया। किला मजदूर यूनियन के नेता ने कहा कि ओईएफ मजदूर संघ जो कि केंद्र की भाजपा सरकार की मजदूर यूनियन है, ने एफिडेविट बनवाने के नाम पर कर्मचारियों से 200 से 250 रूपये तक वसूल कर ठगने का काम किया। यही हाल लाल झंडे की इम्प्लाइज यूनियन का रहा। इम्प्लाइज यूनियन ने भी ओटी एरियर के एफिडेविट बनवाने के नाम पर कर्मचारियों से 150 से 200 रुपए वसूले। अब उसी रुपए का कार्यसमिति चुनाव के प्रचार प्रसार में कर रहे भेजा इस्तेमाल।जब कि इंटक की किला मजदूर यूनियन ने ओटी एरियर के कोर्ट केस में भी कर्मचारियों से एक रुपया भी नहीं लिया और कर्मचारियों को ओटी एरियर की धनराशि दिलवाने का काम पूरी ईमानदारी से किया। कर्मचारियों का पेमेंट माइनस में जा रही है और ओईएफ मजदूर संघ एवं इम्प्लाइज यूनियन के शीर्ष नेता कर्मचारियों को धोखा देकर एग्जामिनर बन कर बिना कुछ काम किए पूरा वेतन ले रहे हैं। किला मजदूर यूनियन ने सभी कर्मचारियों से अपील करी कि अबकी बार 22 नवम्बर को होने वाले कार्यसमिति चुनाव में गुलाब के फूल पर मोहर लगाकर किला मजदूर यूनियन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का काम करें। कर्मचारियों को ठगने और धोखा देने वाली दोनों यूनियनों को सबक सिखाएं। किला मजदूर यूनियन हर समय कर्मचारियों की हर समस्या के निराकरण के लिए पूरी ईमानदारी से कटिबद्ध रहेगी ।प्रचार के दौरान मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष नरेश तिवारी, महामंत्री समीर बाजपेई, नीरज सिंह, सियाराम, जितेंद्र कुमार, सुधीर सिंह,अरविंद द्विवेदी,शिवकुमार पाल चंद्रशेखर, रोहित तिवारी, विजय पाल, मोहम्मद अजीम, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पुनीत सिन्हा, राजीव कुमार, निशात अनवर अंसारी, सतीश कुमार, अरविंद कुमार राठौर, हर्षित श्रीवास्तव, मोहित कुमार, आशीष शर्मा, काशी प्रसाद वर्मा, प्रभाकर बाथम आदि रहे।
|