ड्रमण्ड राजकीय इंटर कालेज में कुल पंजीकृत 492 के सापेक्ष कुल 440 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हुआ सम्पन्न।
*राज्य मंत्रीसंजय सिंह गंगवार व जिलाधिकारी ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
नव विवाहित जोड़ों को उपहार में दिए पौधे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधानसभा पीलीभीत के अन्तर्गत विकास खण्ड अमरिया, विकासखड ललौरीखेडा व नगर पंचायत जहानाबाद, नगर पंचायत पकडिया नौगवां, नगर पालिका परिषद पीलीभीत मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, उ0प्र0, शासन, संजय सिंह गंगवार, नगर पंचायत अध्यक्ष पकडिया नौगवां, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव, नगर मजिस्टेªट विजय वर्धन तोमर, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्द्रमोहन विश्नोई आदि द्वारा सामूहिक विवाह राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज परिसर पीलीभीत में सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में 492 में से 440 नव युगलों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 100 अल्पसंख्यक जोडे़ भी सम्मिलित हुए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आवश्यक उपहार सामग्री वितरित कर सभी को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर नव विवाहितों को आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्वि करने की कामना की गई। इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव युगलों को पवित्र बंधन के दाम्पत्य सूत्र के आत्मीय सम्बन्धों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वाहन हेतु जीवन की नई पारी प्रारम्भ करने पर वर वधू के लिए मंगलकामना की। मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि नव विवाहित जोडे अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हो वह मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में अपना आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है।
उक्त योजना के तहत 05 लाख रू0 बिना ब्याज के ऋण प्राप्त कर रोजगार कर सकते है।