‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2025-26 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने अवगत कराया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की पूर्व निर्धारित समय-सारिणी में संशोधन करते हुए आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ होने तक की अवधि बढ़ा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से इंटरमीडिएट (कक्षा-12) उत्तीर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रचलित है। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल 20. नवंबर .2025 से 01.दिसंबर.2025 तक खुला है। इच्छुक अभ्यर्थी 01.दिसंबर.2025 तक विभागीय पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in
पर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन को फाइनल सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की दो हस्ताक्षरित प्रतियां तथा आवश्यक संलग्नक—आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकतालिका की प्रतियां—संलग्न करके 01.दिसंबर.2025 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कक्ष संख्या-09, कानपुर नगर में अनिवार्य रूप से जमा करे।