कुकरी/बेकरी प्रशिक्षण सत्र 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, कानपुर नगर के प्रधानाचार्य वी.के. मिश्रा ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन संचालित केन्द्र द्वारा रोजगार सृजन योजनान्तर्गत एक मासीय कुकरी (पाक कला) एवं बेकरी प्रशिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण केन्द्र का पता 110/25-26, द्वितीय तल, नेहरू नगर, 80 फीट रोड, कानपुर नगर। प्रशिक्षण अवधि एक माह (प्रति दिन 3 घंटे) निर्धारित है। प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता कम से कम साक्षरता रखी गई है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं तथा प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष होना आवश्यक है। आरक्षण संबंधी प्रावधान उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुरूप लागू होंगे तथा आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी।प्रशिक्षुओं का चयन मेरिट के आधार पर प्रथम आवक प्रथम पावक के अनुसार किया जाएगा। विलंब से प्राप्त या अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2025 निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 24 नवम्बर, 2025 को सूचना पट पर प्रदर्शित की जाएगी।प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26, द्वितीय तल, नेहरू नगर, 80 फीट रोड, कानपुर नगर से संपर्क कर सकते हैं।
|