नदीहा बुजुर्ग चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, चौकीदारों को सम्मानित किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना ककवन क्षेत्रान्तर्गत नदीहा बुजुर्ग चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर डीसीपी पश्चिम द्वारा क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करने वाले चौकीदारों को सम्मानस्वरूप शॉल भेंट किए गए, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और समुदाय पुलिसिंग को प्रोत्साहन मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान चौकी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। महोदय ने सभी को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ परिसर और सुव्यवस्थित कार्य वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, पुलिस अधिकारियों एवं चौकी स्टाफ की उपस्थिति रही।
|