आरटीओ में आवेदकों का मेडिकल बनना हुआ शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरटीओ कार्यालय सर्वोदय नगर में एक माह से बंद आवेदकों का मेडिकल एक बार फिर शुरू हो गया, जिससे आवेदकों को काफी राहत मिली, लेकिन ऑनलाइन सर्वर होने के कारण आवेदकों की भीड़ मेडिकल कक्ष में लगी रही। भीड़ को देखते हुए आरआई आकांक्षा सिंह ने खुद जिम्मा संभाला और आवेदकों को समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करवा कर आवेदकों के बैठने का तुरंत इंतजाम करवाया।
आरटीओ कार्यालय में 16 अक्टूबर से मेडिकल होना बंद हो गया था, जिसके चलते आवेदकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने आवेदकों की समस्या को देखते हुए उन्होंने सीएचसी से डॉक्टर को बुलवा कर मेडिकल बनाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि कुछ फर्जी मेडिकल बनाने की भी सूचना मिल रही थी, जिसके लिए मेडिकल प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब किसी भी तरह से फर्जी मेडिकल नहीं हो सकेगा।
- आरआई ने भीड़ को कराया शांत
मेडिकल कक्ष में आवेदकों की भीड़ और शोर शराबा देख कर आरआई आकांक्षा सिंह ने तुरंत ही आवेदकों के बैठने का इंतजाम करवाया और भीड़ को तकनीकी समस्या के बारे में बता कर उन्हें शांत करवाया। आरआई आकांक्षा सिंह ने कहा कि तकनीकी समस्या एक से दो दिनों में हो के दी जाएगी।