एनसीसी कैडेटों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ यातायात प्रबंधन के दिए गए टिप्स
U-100 एनसीसी कैडेटों को एयरफोर्स स्टेशन चकेरी कराया भ्रमण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीनस्थ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर की 3 यू पी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी/ केम्प कमांडेंट विंग कमांडर राहुल पांडे के नेतृत्व में आयोजित एनसीसी के वार्षिक संयुक्त शिविर 207 के द्वितीय दिन योगाभ्यास, पीटी और परेड के साथ हुई ये कैंप 17 नवंबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक 14 राजपूत रेजिमेंट मैदान कानपुर में सुचारु से चलता रहेगा 18 नवंबर को शिविर के द्वितीय दिवस में 100 एनसीसी कैडेटों को एयरफोर्स स्टेशन चकेरी का भ्रमण कराया गया जहां कैडेट ने विभिन्न प्रकार के वायुयानों का गहनता से अध्ययन किया। कैंप में सभी कैडेट्स को रोज्मर्रा की भांति , स्वस्थ रहने और अनुशासित रहने से जीवन में होने वाले लाभ की जानकारी दी गई इसके अतिरिकत कैंप में विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डॉ परवेज अख्तर और लखन शुक्ल द्वारा आपदा प्रबंधन का ज्ञान ,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जानकारी ,विभिन्न प्रकार के आपदाओं की जानकारी प्राथमिक उपचार सड़क दुर्घटना के कारण की जानकारी देते साथ ही सांप के काटने , खून रोकने के लिए तिकोनी पट्टी का प्रयोग,अस्थि टुटने ,खून निकलना आदि के समय दी जेन वली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई साथ ही साथ सड़क दुर्घटना प्रबंधन सड़क दुर्घटना ना हो उसके लिए उठाए जाने वाले कदमों जानकारी दी जिससे किसी भी विषम परिस्थिती में जन और धन की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके |