शहादत पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत ने पेश की ताजियत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | यक़ीनन हर नफ्स को मौत का ज़ायक़ा चखना है जैसा कि क़ुरआन-ए-पाक में इसका जिक्र है लेकिन मदीना मुनव्वरा में 17 नवंबर को हुए हादसे को देखकर दिली सदमा हुआ और मुल्के हिन्दुस्तान के तिलंगाना सूबे के रहने वाले 42 ज़ायरीन सड़क हादसे में शहीद हो गए ज़ायरीन की शहादत पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की एक ताजियती मीटिंग चमनगंज स्थित आफिस में तन्ज़ीम के सदर मुहाफिज़-ए-नामूसे रिसालत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी की सदारत में हुई जिसमें मदीना मुनव्वरा में शहीद हुए ज़ायरीन के लिए गहरे रंजो ग़म का इज़्हार किया गया हाफिज़ फैसल जाफरी ने ताजियत पेश करते हुए कहा यह हादसा उस वक़्त हुआ जब हैदराबाद के ज़ायरीन उमरा करके मक्का शरीफ से मदीना शरीफ पहुंच रहे थे डीज़ल टैंकर ज़ायरीन की बस से टकरा गई जिससे बड़ा हादसा हो गया और 42 ज़ायरीन शहीद हो गए जिसमें एक ही परिवार के बच्चों समेत 18 लोग थे और एक शख्स ज़ख्मी हैं जिनका इलाज वहां के हास्पिटल में हो रहा है
ऐसे अफसोसनाक मौके पर ज़ायरीन के घर वालों में खानदान वालों में सब लोग गमगीन होंगे इसको हम लोग महसूस कर रहे हैं और उनके ग़म में बराबर से शामिल हैं अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त अपने प्यारे हबीब साहिबे लौलाक सललल्लाहु अलैहे वसल्लम के सदक़े जुम्ला शोहदाए इस्लाम के सदक़े सभी ज़ायरीन जो सड़क हादसे में शहीद हुए हैं उन सबकी मग़फिरत फरमा उन सबको जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमा उनके जुम्ला अहले खाना व जुम्ला मुहिब्बीन को सब्रे जमील की तौफीक अता फरमा और जो ज़ख्मी हुए हैं उनको जल्द से जल्द शिफा अता फरमा आमीन या रब्बुल आलमीन ज़ायरीन की शहादत पर हाफिज़ फैसल जाफरी के अलावा तन्ज़ीम के सरपरस्त-ए-आला मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी,सरपरस्त मुफ्ती मुमताज़ आलम मिस्बाही, मुफ्ती मोहम्मद काजिम रज़ा ओवैसी, मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी, मौलाना महमूद रज़ा क़ादरी, मौलाना अतहर सईद बिन इस्माईली,हाफिज़ सरफराज खान रज़वी,हाफिज़ शब्बीर हुसैन बरकाती,हाफिज़ मोहम्मद आमिर अज़हरी,हाफिज़ इरफान रज़ा क़ादरी, हाफिज़ मोहम्मद खालिद,मौलाना मेराज आलम रज़वी,सैयद अफज़ल अली, ज़मीर खां,आफताब अज़हरी,शामिन हुसैन, शाहनवाज़ अंसारी,सैयद शाबान, कमालुद्दीन,रईस पहलवान,मुजाहिद खां, रिज़वान हुसैन,मोहम्मद इरफान,अरहम रज़ा, इम्तियाज अहमद बब्लू,इमरान लाला,मोहम्मद मोईन जाफरी आदि ने भी शहीद हुए ज़ायरीन के लिए गहरे रंजो ग़म का इज़्हार किया है!