दिल्ली से सीवन जा रही स्लीपर बस पलटी, दर्दनाक हादसा
U-बच्चे का सिर कटा, माँ का पैर अलग, तीन अन्य की जान गई
हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल कानपुर। शहर के पश्चिम भाग बिल्हौर के अरौल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। बस (BR21P9389) दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सिवान जा रही थी। इसमें कुल 45 यात्री थे। घटना मंगलवार तड़के 3.20 बजे हुई। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। स्लीपर बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी। फिर पलट गई। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई। 6 बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हैं। हादसा इतना भयानक था कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी मां का पैर कट गया। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा। पिता को चोटें आईं। वो अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल में इधर-उधर भटकता रहा। बार-बार बेटे को देखने की जिद करता रहा। फिर वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा। बिना सिर की लाश देखकर घुटनों के बल गिर पड़ा। फूट-फूट कर रोने लगा। पुलिसवालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह चिल्ला-चिल्लाकर रोता रहा। बार-बार वह बेटे की सिर कटी लाश देखने की कोशिश करता, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। रोते-रोते वह बेसुध होने लगा। जिसने भी पिता को देखा, अपने आंसू नहीं रोक पाया। एक पिता का दर्द वहां मौजूद हर शख्स ने महसूस किया।
घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा। चीख-पुकार मच गई। बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट तक घिसटती चली गई। सन्नाटा होने के चलते काफी देर तक यात्री अंदर तड़पते रहे। फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 100 मीटर तक शीशे और पार्ट्स बिखर गए। अंदर यात्री सीटों के बीच फंस गए। अफरा-तफरी के बीच पुलिस टीम पहुंची। सीटें काटकर यात्रियों को निकाला गया। मृतकों की पहचान 5 साल के अनुराग पुत्र अजय (शिवांग, बिहार), नसीम आलम (20) पुत्र सुहेल अहमद (बिहार) और शशि कुमार (26) पुत्र धर्मेंद्र गिरी (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। अनुराग की मां का पैर कट गया। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है, जबकि पिता अजय को भी चोटें आई हैं।
-बाक्स में
हादसे में घायल व्यक्तियों को देखने डीएम पहुंचे हैलेट
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने हैलेट अस्पताल पहुंचकर बिल्हौर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों का हालचाल लिया। उन्होंने उपचार प्राप्त कर रहे सभी घायलों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी और अस्पताल प्रशासन से उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार में कोई कमी न रहने के निर्देश दिए और पीड़ितों को हर संभव सहायता एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।