यूपीयूएमएस के दो प्रोसेसर्स अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से हुए सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा),उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के प्रो. डॉ. संदीप कुमार (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) और प्रो. डॉ. कीर्ति जैसवाल (फिजियोलॉजी विभाग) को इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन (ISMFN) की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें वियतनाम के फुकोक शहर में आयोजित 5वें इंटरनेशनल वर्ल्ड कांग्रेस ऑन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन -2025 के दौरान एक भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया।
यह फेलोशिप मेडिकल न्यूट्रिशन को स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोग-निवारण के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में स्थापित करने हेतु दोनों प्रोफेसरों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान, अनुसंधान कार्य एवं निरंतर समर्पण का वैश्विक स्तर पर प्रमाण है।इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान न केवल दोनों प्रोफेसरों के लिए उनके शैक्षणिक जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि यूनिवर्सिटी व देश की प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाला गौरवपूर्ण क्षण भी है। इससे यूपीयूएमएस की चिकित्सा शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पोषण विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ती पहचान को एक नई ऊँचाई मिली है।विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दोनों प्रोफेसरों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।