सीएचसी कल्याणपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डॉ० हरिदत्त नेमी द्वारा किया आकस्मिक निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरिदत्त नेमी द्वारा दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को रात्रि 09:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याणपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्साधिकारी, फार्मेसिस्ट सहित अन्य आवश्यक स्टाफ उपस्थित पाया गया।
निरीक्षण में डॉ० सचिन सिंह (आकस्मिक चिकित्साधिकारी) एवं श्री राहुल शुक्ला (फार्मेसिस्ट) अपनी इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। इस अवसर पर क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आर०के० गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे। डिलीवरी वार्ड में कुल 08 सीजेरियन एवं 04 सामान्य प्रसव के मरीज भर्ती पाए गए।रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सतर्क एवं दायित्वपूर्ण ढंग से ड्यूटी निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। आई०पी०डी० में भर्ती मरीजों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई, साथ ही स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर को निर्देशित किया जाता है कि रोस्टर के अनुसार दिवस एवं रात्रि कालीन ड्यूटी में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति हर स्थिति में सुनिश्चित कराएं। चिकित्सालय परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें तथा परिसर का नियमित निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।