रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह” का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जी.एस.वी.एम मेडिकल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग, में “एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध परियोजना (ए.एम.आर.)” के अंतर्गत मिले दिशा निर्देशों के क्रम में “रोगाणुरोधी प्रतिरोध (ए.एम.आर.) जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया गया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग, में “एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध कार्यक्रम के चौथे दिन वैश्विक अभियान, जिसे प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबलू.एच.ओ.) द्वारा संचालित किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी। माइक्रोबायोलाजी विभागध्यक्ष डॉ डॉ मधु यादव ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के विवेकपूर्ण, वैज्ञानिक एवं उत्तरदायी उपयोग को बढ़ावा देने तथा तीव्र गति से बढ़ रहे एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (ए.एम.आर.) के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों, छात्रों तथा समाज में व्यापक जागरूकता उत्पन्न करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2025 की थीम है “अभी कार्य करें अपने वर्तमान की रक्षा करें” अपने भविष्य को सुरक्षित करें” यह थीम समय की संवेदनशीलता को दर्शाते हुए, वर्तमान और आगामी पीढ़ियों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु तत्काल व प्रभावी कदम होगा। कार्यक्रम में डॉ. दीप्ति मिश्रा द्वारा एम.बी.बी.एस. पैरा-एस 2 के छात्रों हेतु एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (ए.एम.आर.) पर अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही
प्रस्तुत पोस्टरों में ए.एम.आर. से संबंधित अत्यंत महत्त्वपूर्ण संदेशों को अभिव्यक्त किया गया। सप्ताह भर चलने वाले अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी डॉ. मधु यादव (आयोजन अध्यक्ष), डॉ. रजनी सिंह (आयोजन सचिव) तथा डॉ. मनोज कुमार (आयोजन सह-सचिव) डॉ. (प्रोफेसर) विकास मिश्रा, डॉ. सुरैया खानम अंसारी, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. रूचि गुप्ता, डॉ. हिमांशी प्रकाश, डॉ. मनोज माथुर तथा डॉ. दीप्ति मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है।