जुम्मा नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित जामा मस्जिद में जुम्मा नमाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मस्जिद परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगाए गए सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया गया तथा भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, प्वाइंट ड्यूटी व तलाशी व्यवस्था आदि को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीगण को प्रदान किए गए।इस अवसर पर ने आमजन से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की।पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सतर्कता व प्रभावी गश्त के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।